enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आर एस एस के प्रकट समारोह में चली लाठियां, उपस्थित अतिथि ने बताया आर एस एस का महत्व.......

आर एस एस के प्रकट समारोह में चली लाठियां, उपस्थित अतिथि ने बताया आर एस एस का महत्व.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रकट समारोह कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में किया गया जहां पर स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक योगासन का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश जी अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा गया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में तीन लाख कार्यकर्ताओं की फौज है जो स्वयं के व्यय पर आर एस एस में स्वयंसेवक की भूमिका निभा रहे हैं उनके द्वारा खुद के व्यय पर गणवेश क्रय किए जाते हैं साथ ही जिले स्तर पर होने वाले सात दिवसीय सम्मेलनों में 7 दिनों तक रहकर प्रशिक्षण लिया जाता है प्रत्येक वर्ष भारत में 30,000 से अधिक कैंप लगते हैं जहां से संघ का कार्यकर्ता खड़ा रहता है इन कैंपों में इन्हें शारीरिक शिक्षा के अलावा स्वयंसेवक से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाते हैं और देशहित समाज हित के लिए कार्य सिखाए जाते हैं यहां कार्यकर्ता देश और समाज का इतिहास समझते हैं देश की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत होते हैं इनके मन में देश भावना पहले आती है उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए।

आर एस एस के इतिहास को बताते हुए उन्होंने कहा कि किस प्रकार डॉक्टर साहब द्वारा संघ की स्थापना कर उसके पौधे को सिंचित कर आज वृक्ष का रूप दिया गया है उन्होंने कहा कि कई बार संघ का विरोध हुआ फिर भी यह निरंतर चल रहा है और चलता ही रहेगा संघ के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और निरंतर ही बढ़ता जा रहा है यही कारण है कि आज संघ में निरंतर लोग जुड़ रहे हैं ऑनलाइन सदस्यता ले रहे हैं। देश और समाज के लिए कार्य कर रहे हैं।
उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए जगदीश जी ने कहा कि हममें से हर व्यक्ति को संघ को देखना समझना और चुनना चाहिए यदि यह आपको अच्छा लगे इसमें कार्य करें अन्यथा न करें पर एक बार हर व्यक्ति को संघ के विचारों को देखना समझना और आत्मसात करना चाहिए और किसी न किसी रूप में अपने समाज के हितों के लिए कार्य करना चाहिए उन्होंने एक श्लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि कलयुग में संघ से ही शक्ति है।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख जगदीश जी, सिंगरौली संभाग प्रचारक पुष्पराज सिंह, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, राजेश मिश्रा,संघ के जिला प्रचारक शिवेंद्र जी, अमलेश्वर चतुर्वेदी गुरुदत्त शरण शुक्ला मालिक, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला,जिला कार्यवाह अरविंद गौतम,नगर कार्यवाह कमल त्रिपाठी सहित आर एस एस के पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment