सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं घोर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिले के आठ पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के सचिवों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें नियम कायदों कि परवाह ही नहीं है,और लागतार अनियमितता के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से उनके मंसूबे और मजबूत हो गए हैं। अधिकारियों कि लगातार अनदेखी और हीलाहवाली के कारण इन्हे किसी बात कि परवाह नहीं रह गई है और शायद यही कारण है कि आचार संहिता लागू होने और प्रतिबंध के बावजूद करीब 31 लाख से अधिक कि राशि पंचायत सचिवों ने आहरित कर ली। घोर वित्तीय अनियमितता और आचार संहिता को दरकिनार करने के बाद हि प्रशासन कि नींद टूटी और आठ सचिव निलंबित हो गए। आचार संहिता के उल्लंघन और वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए कलेक्टर मुजीबुर्रहमान ने ग्राम पंचायत अकौरी , बड़ेसर , बाघड़ धवैया, कुशमहर , पचोखर , भेलकी 822 , करगिल व लिलवार के सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।