enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बेटी को बचाने में नाकाम हुई मां, मां के सामने ही मासूम ने तोड़ा दम, सुनिए आदमखोर तेंदुए के हमले कि पूरी कहानी......

बेटी को बचाने में नाकाम हुई मां, मां के सामने ही मासूम ने तोड़ा दम, सुनिए आदमखोर तेंदुए के हमले कि पूरी कहानी......

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- पेट की भूख मिटाने लकड़ी के जुगाड़ में जंगल गई मासूम को यह कहां पता था कि आज का दिन उसके जीवन का आखरी दिन है और उस मां को भी यह कहां पता था कि जिन बच्चों के भोजन के लिए वो लकड़ी का इंतजाम करने जा रही है वही मासूम उसके सामने ही किसी और का आहार बन जाएगी आज घटित इस घटना ने एक ओर जहां क्षेत्र में दहशत फैला दी है वही एक मां को गहरा आघात देकर गई है। मां ने बेटी को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तेंदुए के सामने उसकी एक ना चली।

पूरा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि लवली वाई सिंह पिता राजकुमार सिंह उम्र 9 वर्ष निवासी निवासी ग्राम दादर जनपद पंचायत कुशमी थाना मझौली अपनी माता कुसुम कली सिंह और फूफा मुन्ना लाल सिंह के साथ गांव से लगे जंगल में लकड़ी लेने गई थी। बताया गया कि सुबह तकरीबन 8 बजे लकड़ी एकत्रित करके लकड़ी का गट्ठा बांधने लगे। इसी दरम्यान पीढा घटिया के जंगल में जंगली जानवर तेंदुए ने झपट कर लड़की को घसीट ले गया। लड़की को तेंदुए द्वारा घसीटते देख मां कुसुम कली सिंह अपनी जान की परवाह न करते हुए तेंदुए के पीछे दौड़ पड़ी और तेंदुए का पैर पीछे से पकड़ कर खींचने लगी। मां के हस्ताक्षेप करने के बाद तेंदुए ने नाबालिग लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़ कर मां की तरफ झपट पड़ा तो मां कुशुम कली अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़ी हुई। मां को भागता देख आदमखोर तेंदुआ मुड़ कर फिर से नाबालिग लड़की को घसीटते हुए तकरीबन 100 मीटर दूर तक ले गया और मौत के घाट उतार दिया। इधर लड़की को तेंदुए द्वारा घसीटते देख नाबालिग लड़की के फूफा और मां द्वारा बचाव के लिए हल्ला गुहार लगाई जिसे सुनकर आस पड़ोस के चार छः लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आदमखोर तेंदुआ नाबालिग के शव से कुछ दूरी पर शिकार करने की नियत से बैठा रहा। मृतक नाबालिग के साथ गए फूफा ने बताया कि जब गांव की भीड एकत्रित होने लगी तब भीड़ को देखकर तेंदुआ घने जंगलों में भाग गया। परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी वन एवं पुलिस विभाग मड़वास को दी गई। घटना की सूचना पर श्री निकुंज पाण्डेय सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी, परिक्षेत्र अधिकारी मड़वास बफर संजीव रंजन, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी आरबी पटेल, बीट गार्ड संदीप सोनी, हरीश गिरी, श्रीराम कुशवाहा, चौकी प्रभारी मड़वास योगेश मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौक़ा मुआयना करते हुए पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली भेज दिया गया। उक्त घटना से जहां परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं आस पास के गांव के लोग काफी दहशत में हैं।
पूर्व में हो चुकी हैं की घटनाएं:- संजय टाइगर रिजर्व एरिया अंतर्गत पूर्व में भी पिपराही, धुप्पखड, अमहिया, बांडी झिरिया, सहित तकरीबन आधा दर्जन नाबालिगों को आदमखोर तेंदुए द्वारा अपना शिकार बनाया जा चुका है।

Share:

Leave a Comment