enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर ने प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी, स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन.....

सीधी कलेक्टर ने प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी, स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा जिले में प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही में प्रभात फेरी के साथ रैली में शहर का भ्रमण किया गया प्रभात फेरी शहर के मुख्य मुख्य चौराहों से होते हुए वापस उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में पहुंची है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान, नगर पालिका सीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी, समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


बता दें कि मध्यप्रदेश के66वे स्थापना दिवस पर आज एक नवंबर को समूचे जिले में मध्यप्रदेश दिवस एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान का लोकव्यापीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इसी के तहत जिला स्तर पर प्रात:कालीन कार्यक्रम के तहत सुबह प्रभात फेरी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान से किया गया जहां कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। प्रभात फेरी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से चलकर लालता चौक होते हुए पुराना हनुमान मंदिर से घूमकर पुनः उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में पहुंची है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के सायंकालीन कार्यक्रम सायं 5 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के मैदान में आयोजित होंगे। इस दौरान राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात् राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

Share:

Leave a Comment