भोपाल (ईन्यूज एमपी)- राजधानी के कोहेफिजा इलाके में गुरुवार सुबह कमिश्नर कार्यालय के सामने बीआरटीएस कॉरिडोर में एक बस ने युवक को रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोहेफिजा थाने से लगभग 200 मीटर दूर हुई इस दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटे तक युवक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। इस दौरान वहां लोगों भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम के हालात भी बन गए। मृतक की पहचान विक्रम राय के रूप में हुई है। वह मूलत: रायसेन जिले का रहने वाला था और वर्तमान में जहांगीराबाद में किराए से कमरा लेकर रहता था। गुरुवार सुबह वह किसी काम से कलेक्ट्रेट पहुंचा था। उसके लिए आवेदन टाइप कराने सड़क पार कर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय के पास हादसे के बारे में सूचना मिली थी। एसआइ दुर्गाप्रसाद पटेल ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है। वह संभवत: बीआरटीएस कॉरिडोर को पैदल पार कर रहा था, तभी वह भोपाल से इंदौर की ओर जा रही एक बस की चपेट में आ गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मौके पर भारी भीड़ लगी होने के कारण शव को उठाकर अस्पताल भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसआई पटेल ने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया था। बस की पहचान कर ली गई है।