enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निगम ने लगाया ड्राइवर पर 1 लाख का फाइन......

निगम ने लगाया ड्राइवर पर 1 लाख का फाइन......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-अमानक पॉलीथिन पकड़े जाने के मामले में निगम ने ड्राइवर पर एक लाख रुपए का स्पॉट फाइन लगाया है। निगम ने लोड़िंग वाहन से 8 क्विंटल प्रतिबंधित पाॅलीथीन जब्त की थी। पकड़ में आने के बाद उसने बताया था कि आरआर कैट के पास एक पिकअप वाहन से यह पॉलीथीन मिली थी। इसे उसे ट्रांसपोर्ट नगर में जैन व गुप्ता ट्रांसपोर्ट पर पहुंचाना था।

निगम को जोन 18 के सीएसआई अनिल सिरसिया को सूचना मिली थी कि एक लोडिंग वाहन प्रतिबंधित पाॅलीथीन लेकर लोहा मंडी ट्रांसपोर्ट जा रहा है। टीम ने घेराबंदी कर रास्ते में ही गाड़ी को पकड़ लिया। इसमें 28 कट्‌टे अमानक पॉलीथीन के मिले। जो कि नाप में 8 क्विंटल माल निकला था।

गाड़ी ड्राइवर अमरजीत ने बताया आरआर कैट के पास एक पिकअप वाहन से यह पॉलीथीन उसे मिली थी। इसे उसे ट्रांसपोर्टनगर में जैन व गुप्ता ट्रांसपोर्ट पर पहुंचाना था। निगम की टीम ने पॉलीथीन जब्त कर ली और उसे नष्ट करने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड भेज दिया। लंबे समय बाद अमानक पॉलीथीन पर निगम की यह पहली कार्रवाई है। अनलॉक के बाद से अमानक पॉलीथीन का व्यापार फिर तेज हो गया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार