enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फिर भिड़े मंत्री:यशोधरा राजे बोलीं ठाकुर ! तुम मुझसे बदतमीजी कर रहे हो, आंखें मत दिखाओ......

फिर भिड़े मंत्री:यशोधरा राजे बोलीं ठाकुर ! तुम मुझसे बदतमीजी कर रहे हो, आंखें मत दिखाओ......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- राज्य में आने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव को लेकर रखी गई प्रभारी मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और सहकारिता मंंत्री अरविंद भदौरिया के बीच जमकर बहस हुई। हालात इस स्तर पर पहुंच गए कि यशोधरा कैबिनेट कक्ष से बाहर चली गईं। जब लौटीं तो चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बीच-बचाव करना पड़ा।

विवाद की शुरुआत वन मंत्री विजय शाह के पहनावे के ढंग को लेकर हुई। शाह ने कुर्ता-पायजामा इस तरह पहना था, जिसे लेकर यशोधरा नाराज हुईं। बहरहाल उपचुनाव वाली यह बैठक मंगलवार को कैबिनेट के ठीक बाद रखी गई थी। जब यशोधरा और भदौरिया के बीच बहस हो रही थी, उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वहां नहीं थे। वे घटनाक्रम के करीब पंद्रह मिनट बाद वहां पहुंचे, तब तक स्थिति शांत हो गई थी। इस बैठक में प्रभारी मंत्रियों को अलग-अलग जवाबदारी देने पर बात हुई। मंत्रियों में कमल पटेल, विजय शाह, रामखेलावन पटेल, प्रेम सिंह पटेल, उषा ठाकुर समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार