सीधी(ईन्यूज एमपी)-कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी द्वारा शुक्रवार को विकासखण्ड मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत नौढि़या में सुदूर सड़क निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का निरीक्षण अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होने सुदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से शासन द्वारा प्रदाय की जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। श्रमिकों से खाद्यान्न वितरण के विषय में सही जानकारी नहीं प्राप्त होने के कारण उन्होने निर्देशित किया कि राज्य शासन तथा केन्द्र शासन द्वारा प्रदाय किए जा रहे खाद्यान्न वितरण के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्राथमिकता के आधार पर महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों में भी इसकी जानकारी श्रमिकों को उपलब्ध करायें जिससे प्रत्येक हितग्राही को इसकी सूचना हो और वे इस योजना का सहज रूप से लाभ प्राप्त कर सकें। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा माह अप्रैल, मई व जून 2021 का खाद्यान्न पात्रतानुसार निःशुल्क प्रदाय करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही केन्द्र शासन द्वारा माह मई व जून 2021 के लिए 5 किलो ग्राम प्रति सदस्य प्रति माह के मान से निःशुल्क प्रदाय किया जा रहा है। माह जुलाई से नवम्बर 2021 तक केन्द्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह पात्र हितग्राही को निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। यह राज्य शासन द्वारा प्रतिमाह प्रदाय किए जाने वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त होगा। कमिश्नर श्री सुचारी द्वारा ग्राम पंचायत नौढि़या में संचालित उचित मूल्य दुकान की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होने कहा कि पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराये। वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाए। खाद्यान्न दुकानों की नियमित अंतराल में जांच किया जाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्री सुचारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने तथा श्रमिकों को समय से मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने किया पौधरोपण भ्रमण के दौरान कमिश्नर श्री सुचारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही चन्दपाल सिंह के घर में आम के पौधें का रोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि अंकुर अभियान के अंतर्गत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राहियों के घरों में फलदार पौधों के रोपण का अभियान चलाया गया है जिससे लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूकता पैदा हो। गुलाब सागर का बैंक वाटर पर्यटन के रूप में होगा विकसित इस दौरान कमिश्नर द्वारा ग्राम पंचायत चुनगुना में गुलाब सागर के बैंक वाटर में पर्यटन के दृष्टिकोण से वाटर स्पोर्टस एवं नौकायन के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य र्कापालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, उपखण्ड अधिकारी मझौली आनन्द सिंह राजावत, तहसीलदार वी.के. पटेल, सीईओ जनपद पंचायत एमएल प्रजापति, एसडीओ आर ई एस ए.के. द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।