भोपाल(ईन्यूज एमपी)- नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई पटेल बुधवार शाम को भोपाल पहुंच गए हैं। आज सुबह साढ़े 11 बजे राजभवन के सांदीपनि सभागार में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक उन्हें शपथ दिलाएंगे। बुधवार को राजभवन पहुंचे मंगूभाई पटेल का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शाल, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इससे पहले राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा सहित राजभवन के अन्य अधिकारियों ने नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। समारोह का आनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के फेसबुक पेज पर भी समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के चलते समारोह में प्रत्यक्ष उपस्थिति सीमित रहेगी। मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। मालूम हो, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास मध्य प्रदेश का भी प्रभार था। मंगलवार को मंगूभाई को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं और गुजरात में भाजपा को मजबूत करने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा है कि जीवन में निरंतर नया सोचने और उसे कर दिखाने का प्रयास करना चाहिए। सरकार में रहते हुए कार्य करना जनसेवा है। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी का दायित्व है कि वह जनहित के कार्य करे। हम सभी का दायित्व है कि लोगों का जीवन बेहतर बनाने में सहयोग करें। पटेल बुधवार को राजभवन के सांदीपनि सभागार में राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने राजभवन कर्मचारियों के लिए नए आवास निर्माण में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना। बच्चों के लिए गीत, संगीत नृत्य, चित्रकला और नाट्य कला के प्रशिक्षण कार्यक्रमों और युवाओं के मार्गदर्शन और करियर उन्न्यन संबंधी गतिविधियों में सहयोग के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम फिर शुरू करने की आवश्यकता बताई। राज्यपाल के स्र्प में उन्हें मिले स्नेह, सम्मान और सहयोग के लिए सभी का आभार माना और कर्मचारियों को उपहार दिए। राजभवन के कर्मचारियों ने भी राज्यपाल के तौर पर आनंदी बेन पटेल के सहयोग और मार्गदर्शन के प्रति आभार जताया।