enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बस खरीदी में 7 करोड़ का घोटाला,दिग्विजय ने EOW को लिखा पत्र......

बस खरीदी में 7 करोड़ का घोटाला,दिग्विजय ने EOW को लिखा पत्र......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने पांच साल पहले हुई एक शिकायत को लेकर ईओडब्ल्यू के महानिदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सिटी बस खरीदी में 7 करोड़ के घोटाले को लेकर 2016 में की गई शिकायत पर जांच करने और एफआईआर किये जाने की मांग की है।

दिग्विजय सिंह ने पत्र में कहा है कि साल 2016 में केपीटल रोडवेज के डायरेक्टर चरणजीत सिंह गुलाटी ने दस्तावेजों के साथ भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड में 12 करोड़ रुपये की सिटी बस खरीदी जाने के घोटाले की शिकायत ईओडब्ल्यू में की थी। अधिकारियों ने 24 लाख रूपये की कीमत वाली 3 साल पुरानी बसे 2013 में 60 लाख रूपये में खरीदकर बड़ा भ्रष्टाचार किया। अधिकारियों ने जिस फर्म से बसें खरीदी की है उसे 35 लाख रूपये प्रति बस अधिक भुगतान कर करीब 7 करोड़ रूपये का घोटाला किया है। पांच साल से शिकायत जांच के नाम पर लंबित है।

दिग्विजय ने कहा कि नगर निगम भोपाल और भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की मिलीभगत से हुए करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार के मामले में वित्तीय अनियमित्ता पाये जाने पर गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए।

Share:

Leave a Comment