enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फिर झटका देगी बिजली, कनेक्शन से लेकर सर्विस चार्ज में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की तैयारी.....

फिर झटका देगी बिजली, कनेक्शन से लेकर सर्विस चार्ज में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की तैयारी.....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- बिजली के दाम के बाद कनेक्शन से लेकर विभिन्न सुविधाओं का शुल्क भी बिजली कंपनी बढ़ाना चाहती है। थोड़ा बहुत नहीं बल्कि डेढ़ से दोगुना तक यह बढ़ाेतरी करने का प्रस्ताव है। मप्र विद्युत नियामक आयोग के पास कंपनियों ने इसका प्रस्ताव भेजा था जिसके लिए 5 जुलाई तक दावे-आपत्ति मांगी गई। आज हो रही जनसुनवाई के बाद शुल्क पर आयोग अंतिम निर्णय लेगा। यदि दाम बढ़े तो लाखों बिजली उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर होगा।

बिजली कंपनी ने विद्युत प्रदाय के प्रयोजन से विद्युत लाइन प्रदान करने अथवा उपयोग किए गए संयंत्र के व्यय तथा अन्य प्रभारों की वसूली(पुनरीक्षण प्रथम) विनियम 2009 में द्वितीय पुनरीक्षण(संशोधन) करने जा रहा है। करीब 12 साल बाद इन शुल्कों में संशोधन होने जा रहे हैं।

उपभोक्ता श्रेणी वर्तमान शुल्क प्रस्तावित शुल्क प्रस्तावित वृद्धि


नए कनेक्शन चार्ज

घरेलू उपभोक्ता

सिंगल फेस 3 किवा 600 1,020 70

थ्री फेस 5 किवा 1,800 3,000 67

थ्री फेस 10किवा 4,800 8,000 67

वाणिज्यिक व उद्योग

सिंगल फेस 3 किवा 900 1,500 67

थ्री फेस 5 किवा 2,700 4,530 68

थ्री फेस 10 किवा 7,200 1,280 68


थ्री फेस 25 किवा 40,950 68,960 68

थ्री फेस 50 किवा 1,34,700 2,26,500 68

उच्च दाब उपभोक्ता

प्रति किवा स 750 1,260 68

अन्य सेवाएं

बिजली काटना और जोड़ना

वर्तमान प्रस्तावित इजाफा

निम्न दाब 200 340 70

उच्च दाब 2000 3,360 68



टेस्टिंग चार्ज

सिंगल फेस मीटर 50 80 60

थ्री फेस मीटर 100 170 70

चेक बाउंसिंग चार्ज

निम्न दाब 150/200 250 67

नाम परिवर्तन

निम्न दाब 100 170 70

उच्च दाब 2,000 3,360 68

पंजीयन शुल्क

निम्न दाब सिंगल फेस 250 420 68


थ्री फेस 1500 2,500 67

उच्च दाब 10,000 16,800 68

Share:

Leave a Comment