देवास(ईन्यूज एमपी)- नेमावर हत्याकांड़ के मामले में आज पूर्व सीएम कमल नाथ यहां पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इनके साथ कांग्रेस का प्रतिनधिमंडल भी है। उन्होंने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इनके साथ नकुल नाथ, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सज्जैन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे। मुख्य आरोपित के भाई की आज रिमांड होगी खत्म वहीं मामले में शनिवार को मुख्य आरोपित सुरेंद्र सहित तीन को देवास कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से सुरेंद्र और एक अन्य को जेल भेज दिया गया वहीं आरोपित राकेश और सुरेंद्र के भाई वीरेंद्र को सोमवार शाम चार बजे तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था। दोनों आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हत्याकांड के बाद वीरेंद्र ही रूपाली की स्कूटी को लेकर हरदा के पास अपने मामा के यहां छुपाने के लिए लेकर गया था। मामले में वीरेंद्र से पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड मांगा था।