भोपाल(ई न्यूज एमपी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में मंत्री समूहों के साथ चर्चा करेंगे। टीकाकरण, शिक्षण संस्थानों के संचालन, कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने संबंधित अन्य मुद्दों पर भी बात होगी। मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट सीएम के सामने पेश करेंगे। वहीं कोरोना काल में विभिन्न विषयों पर बने मंत्री समूह कोरोना से जुड़े अहम विषयों पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे। इसके अलावा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को लेकर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही आज विधानसभा में कार्यवाही संचालन पर भी बैठक होगी। सलाह समिति की आज पहली बैठक होगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बैठक में मौजूद रहेंगे। सदन में कार्यवाही संचालन से जुड़े मामलों पर विचार होगा। बता दें कि विधानसभा में अध्यक्ष को सलाह देने के लिए समिति का गठन हुआ है।