enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जंगल में मंगल कि जंगल में जन्म आखिर ऐसा क्यूं ....

जंगल में मंगल कि जंगल में जन्म आखिर ऐसा क्यूं ....

भुईमाड ( ईन्यूज एमपी ) सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल एरिया भुईमाड क्षेत्र के युवा मानसेवी पत्रकार बिहारी लाल गुप्ता ने अपना जन्मदिन अनोखे तरीकों से मनाया, आमतौर पर हर व्यक्ति जन्मदिन मनाते हैं, वो भी केक काटकर एवं तरह तरह के पार्टी मनाते हैं, लेकिन भुईमाड क्षेत्र के बिहारी ने कुछ अलग तरीको से अपना जन्मदिन मनाया, वो अलग तरीका ऐ कि वो पौधरोपण कर अपना जन्मदिन मनाया, एवं उसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया, साथ साथ वो अपने जन्मदिन पर मंदिर में पूजा अर्चना की , पौधरोपण के पश्चात समाज को संदेश देते हुए बिहारी लाल गुप्ता ने मानव जीवन में पौधों की उपयोगिता वा उसके महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हे बरकरार बनाये रखने की गुजारिश किया है, श्री गुप्ता ने कहा कि मैं अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण कर अत्यंत खुश हूॅ और मैं चाहता हूॅ कि समाज का प्रत्येक प्राणी अगर अपने-अपने जन्मदिवस पर एवं शादी के सालगिरह पर एक-एक पौधों का भी रोपण करें तो निश्चित ही प्राकृतिक सौंदर्यता चारो ओर दिखाई देगा जो मानव समाज के लिए लाभदायक और हितकर होगा ।

Share:

Leave a Comment