सीधी(ईन्यूज एमपी) कोरोना के रफ्तार में बेखौफ भीड़ बाजार में खरीदारी को उमड़ी है। सामाजिक दूरी का नियम इस भीड़ में कहीं नजर नहीं आया। कई लोग मास्क भी सही तरीके से नहीं पहन रहे। कोरोना कर्फ्यू के बीच मिली रियायत में कोरोना संक्रमण के खतरे से बेपरवाह होकर लोग खरीदारी में जुट रहे हैं। यह लापरवाही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को आमंत्रण देने का काम कर रही है। बाजार में हालात डराने वाले दिखे। यातायात जाम लग गया। दोपहिया वाहन चालक खरीदारी करने बाजार निकल कर भारी भीड़ जमा रहे है। जिनके वजह से शहर में जाम लग रहा है। दरअसल, एक दिन किराना एक दिन अन्य दुकानें खोलने की रियायत दी गई लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं। इससे भीड़ उमड़ रही है। दुकान में खरीदारी को पहुंच रहे लोग झुंड में भीतर दाखिल हो रहे हैं। सामाजिक दूरी का नियम कहीं पर भी नहीं अपनाया जा रहा। यहां कि कि कई दुकानदार ऐसे भी दिखे जिन्होंने मास्क भी सही तरीके से नहीं पहने थे। बतादें सीधी शहर में दो दिन से लगातार भीड़ देखने को मिल रही प्रशासन रोकने में नाकाम दिख रहा है बाजार में जगह जगह भीड़ का जन सैलाब देखने को मिल रहा। ऐसे में प्रशासनफिर मुसीवत में पड़ सकता है।