enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण के खिलाफ भाकपा हुई लामबंद : आनंद

शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण के खिलाफ भाकपा हुई लामबंद : आनंद

सीधी (ईन्यूज एमपी) प्रदेश व्यापी आह्वान पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने देश के अंदर हो रहें निजी करण के खिलाफ प्रदेश भर में प्रतिरोध दिवस मनाया प्रतिरोध दिवस के संदर्भ में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कामरेड आनंद पांडेय ने कहा देश के अंदर सरकार के संरक्षण पल रहे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाए माफिया के गिरफ्त में होगयी है जिसके कारण आम आदमी को उसका लाभ नहीं मिल रहा है ! कोविड संक्रमण से प्रभावित मरीजों को सवसे ज्यादा निजी अस्पतालों के संचालकाें ने लूटा , किंतु सत्ता के संरक्षण में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी ! निजी अस्पतालों में उपचार के नाम पर संचालकाें द्वारा मात्रॵपचरिता की गई ! भारतीय महिला फेडरेशन जिला संयोजक सावित्री तिवारी ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ शिक्षा को भी माफियाओं ने अपने कब्जे में ले कर सरकार के संरक्षण में अनवरत लूट रहे है जिससे समाज के गरीब वर्ग के वचचो को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है ! इसलिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य का तत्काल राष्ट्रीय करण किया जाय ! कामरेड महेश पटेल ने कहा देश के अंदर वढते माफियाओं के कारण शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा है ! कामरेड प्रमोद शुक्ला ने कहा करोना काल में अधिकांश मौतें निजी अस्पतालों में हुई है , लेकिन केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकारों को इस बात की चिंता है कि देश के अंदर गरीब परिवारों का क्या होगा ! उक्त कार्यक्रम में काम इंद्रभान सिंह , काम लाल बहादुर पटेल , कामरेड महेंद्र सिंह वघेल , काम राजेश कारपेंटर ने भी भाग लिया ! भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर निजी करण के खिलाफ आंदोलन करेगी ! उक्त आंदोलन /प्रतवाद दिवस कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों से साथियों द्वारा किया गया !

Share:

Leave a Comment