सीधी(ईन्यूज एमपी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, क्राइसेस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से संवाद किया गया। उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की आगामी कार्ययोजना के लिए किए जाने वाले प्रयासों को लेकर सभी से चर्चा की। उन्होंने अनलॉक की स्थिति में विशेष सावधानी और कोरोना संक्रमण रोकने के सभी उपायों का अपनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर की क्राइसेस मैनेजमेंट समूह के सभी सदस्य लगातार कोरोना संक्रमण रोकने और अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रयास करें। प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, किल कोरोना अभियान का संचालन प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। टीकाकरण के लिए लगातार जन जागरण अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए सांसद श्रीमती रीती पाठक तथा विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में तथा जिले में शासन, प्रशासन तथा संगठनों के सामूहिक प्रयास से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सफलता मिली है। उन्होंने तीसरी लहर में बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के दृष्टिगत जिले में डॉक्टरों की कमी पर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया है। इसके साथ ही तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहारों पर भी जोर दिया। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष सीधी में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, सीईओ जिला पंचायत आर के शुक्ला, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा, समिति के सदस्य पुष्पराज सिंह, सुरेश सिंह की उपस्थिति रही।