सीधी ( ईन्यूज एमपी ) पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आदतन आरोपी राजभान केवट पिता संपत केवट 23 वर्ष निवासी मड़रिया थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल सीधी भेज दिया गया है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार फरियादी सतीश कुमार पटेल निवासी ग्राम पडरा ने दिनांक 13.05.2021 को थाना जमोड़ी में आवेदन प्रस्तुत किया था कि मेरे घर के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 09 एनआर 6898 चुरा कर ले गया है जिस पर थाना जमोड़ी में मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की पता तलाश की गई किंतु तब कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त नंबर की मोटरसाइकिल लिए एक व्यक्ति घूम रहा है जिस पर थाना प्रभारी जमोड़ी ने प्रधान आरक्षक राज लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना किया जमोड़ी पुलिस की टीम में अबिलंब मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक और मोटरसाइकिल चोरी करना बताया एवं उसे जप्त करवाया जिसके पश्चात विधिक कार्रवाई के उपरांत आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जिला जेल सीधी भेज दिया गया।