सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जूरी सासकीय उच्चतर मा.वि.जूरी में क्राइसिस मैनेजमेंट की वैठक विधायक कुंवर सिहं टेकाम की उपस्थित मे संपन्न हुई है। ,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष कुसमी हीराबाई सिंह एवं वरिष्ठ अतिथ पूर्व मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने की है।बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों के अलावा सीईओ एस.एन.द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे । कोविड-19 टीकाकरण क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा किया जाय इसके लिये ग्रामीणो को जागरूक किया जाय इस पर जोर दिया गया है। साथ ही विधायक ने कहा है जिनको टीका लग गया है लगने के बाद उनके स्वास्थ पर विशेष निगरानी रखा जाय यह बात भी कही गई है।कोविड टीकाकरण कर ज्यादा से ज्यादा करते हुये कुसमी क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए यह वैठक साशकीय हायर सेकेण्डी स्कूल जूरी मे किया गया था। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा अपने विधायक निधि से क्षेत्र में लगभग 1कडोर रुपए की सामग्री स्वास्थ व्यवस्था को लेकर प्रदाय की गई थी जिसमें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे दो एंबुलेंस देने की बात भी कहीं गई थी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से सहायक आयुक्त सीधी श्रेयस गोखले ,एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा, तहसीलदार कुसमी संजय मसराम ,सीईओ एस एन द्विवेदी, डॉक्टर आरबी सिंह,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिहं आजाद, बीईओ डीपी सिंह ,बीएसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी के साथ समस्त प्राचार्य, सभी जन शिक्षक एवं जूरी तथा कुसमी संकुल अंतर्गत समस्त शिक्षक कुसमी विकासखंड के समस्त विभागों के विभागाप्रमुख उपस्थित थे।