पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- कोरोनावायरस नामक संक्रमित महामारी से बचने के लिए जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राकेश शुक्ला के निर्देशन तथा एसडीएम मझौली पंकज कुमार राजावत, तहसीलदार वी के पटेल, सीईओ एस एन द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मझौली बीएमओ डॉ राकेश तिवारी की उपस्थिति तथा प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह की विशेष निगरानी में मझौली जनपद पंचायत अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला में गत गुरुवार को 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें वैक्सीनेशन कराने भारी संख्या में लोग पहुंचे और उत्साह पूर्वक 830 लोगों ने वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। जिसमें 45 से अधिक उम्र के व्यक्ति भी शामिल रहे। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन केंद्र पहुंच कर पूरी टीम को दी बधाई:- विद्यालय प्रांगण में वैक्सीनेशन कराने उमड़े जनसैलाब की सूचना जैसे ही जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी को मिली तो वह स्वयं वैक्सीनेशन केंद्र पहुंच गए। वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचे कलेक्टर ने वैक्सीनेशन टीम, समस्त प्रधान, सचिव, जीआरएस, आजीविका मिशन, जन अभियान परिषद्, विद्यालय परिवार, सहित समस्त उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी साधुवाद के पात्र हैं। आप सभी के मेहनत का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग उत्साह पूर्वक वैक्सीनेशन कराने केंद्र में पहुंचे हैं। आप सभी लोग आम जनता को अफवाहों से बचने की अपील करते रहिए लोग जागरूक होंगे तो वैक्सीनेशन संख्या में इजाफा होगा। *घोषणा के मुताबिक कुशमी सीईओ ने ग्राम पंचायत को 11 हजार रुपए से कलेक्टर के हाथ से कराया पुरस्कृत:- विदित हो कि बीते सप्ताह दादर में हुए वैक्सीनेशन के दौरान 470 का रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैक्सीनेशन केंद्र को 11 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई थी। घोषणा के मुताबिक कुशमी सीईओ एस एन द्विवेदी द्वारा कलेक्टर के हाथों 11 हजार रुपए से पुरस्कृत कराया गया। तत्पश्चात पथरौला के वैक्सिनेशन 830 का रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैक्सीनेशन केंद्र को 21 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा भी श्री दुबे द्वारा की गई है। आजीविका मिशन सहित जन अभियान परिषद् और विद्यालय परिवार का रहा सराहनीय योगदान 830 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन:- इतनी बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा वैक्सीनेशन कराने में आजीविका मिशन, जन अभियान परिषद्, एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला परिवार का सराहनीय योगदान रहा। जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा सभी को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम मझौली पंकज कुमार राजावत, सीईओ द्वय एस एन द्विवेदी, मुन्नीलाल प्रजापति, बीएमओ राकेश तिवारी, जन संपर्क अधिकारी सीधी, आजीविका मिशन के महा प्रबंधक चन्द्रकान्त सिंह बघेल उपयंत्री इन्द्रलाल सिंह, सहित आसपास के गांवों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सचिव, प्रधान, एवं जीआरएस उपस्थित रहे।