सीधी(ईन्यूज एमपी)सरकार एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण इलाक़ों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं जब टीका कारण की टीम को ग्रामीण देखते है घर छोड़ कोसो दूर भाग खड़े होते है जंगली अंचल के ग्रामीण तो घर छोड़ जंगल में ही मंगल मना रहे है ऐसे में शासन प्रशासन भी टीके को ले कर परेशान है। सीधी जिले के ग्रामीण क्षेत्र मझौली तहसील के पथरौला पंहुचकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि टीका आपके लिये सुरक्षा कवच है । बतादें कि ग्रामीण इलाक़ों में अभी 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है लेकिन गांवों में टीके को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिख रही है इसी कारण बस जिले के कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी मझौली SDM राजावत व CEO एस.एन द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम जा कर लोगो को प्रेरित कर रहे है मन में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रहे है।