enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला मुख्यलय के निकट एक ऐसी ग्राम पंचायत का जहा पूरे कोरोना काल में दिया गया लोगो को रोजगार....

जिला मुख्यलय के निकट एक ऐसी ग्राम पंचायत का जहा पूरे कोरोना काल में दिया गया लोगो को रोजगार....

सीधी(ईन्यूज एमपी)ग्राम पंचायत कारगिल में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत कार्य शुरू किया गया। महामारी को देखते हुए सरपंच श्रीकांत तिवारी द्वारा पूरी सतर्कता से सभी को मॉस्क का वितरण, शारीरिक दूरी के नियमों को देखते हुए शासकीय हाई स्कूल कारगिल के पास खोर तलब कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के तहत खोर तलब में विधि विधान से पूजन कराकर तलब का कार्य प्रारंभ किया गया कार्य प्रारंभ के दौरान गांव के बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक राम नरेश पाण्डेय, कैलाश प्रसाद पांडेय , कृष्णदत्त पाण्डेय, नंदकिशोर मिश्रा, तारा पांडेय एवम अन्य नागरिक जन की उपस्थिति के साथ ही साथ ही कोरोना काल में स्थानीय लोगो को रोजगार मुहया कराया गया।

बतादें पूर्व में देश की सेवा कर चुके श्रीकांत तिवारी आज वर्तमान जनसेवक है उन्हे पता है सेवा भाव क्या होता है जनसेवा के साथ गांव के विकास को देखते हुई निरंतर अपने कार्यकाल लोगो को रोजगार देने का हर संभव प्रयास किया। साथ कार्यस्थल में सरपंच द्वारा मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को निःशुल्क मॉस्क वितरण किया गया, इसके अलावा सैनिटाइजर साबुन की भी व्यवस्था सरपंच द्वारा कराईगई। वहीं उन्होंने कहा कि महामारी कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। शारीरिक दूरी का पालन करें। मॉस्क का उपयोग करें। सैनिटाइजर साबुन से हाथ धोने और एक मीटर का फासला रख कर कार्य करें। साथ ही लॉकडाउन 144 धारा का पालन करते हुए घर से बाहर न निकले। शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करें। उन्होंने साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Share:

Leave a Comment