enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले के एक ऐसे शिक्षक जो पूरे कोरोना काल में जनजागरूकता के मध्यम से बाट रहे है ; ज्ञान

सीधी जिले के एक ऐसे शिक्षक जो पूरे कोरोना काल में जनजागरूकता के मध्यम से बाट रहे है ; ज्ञान

सीधी(ईन्यूज एमपी) कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश का हर नागरिक जूझ रहा है इस वायरस ने सभी को भयभीत कर के रखा है कई एनजीओ एवं जनप्रतिनिधिओं द्वारा लोगों की मदद करने की बातसामने आती रहती है और अपनी सहभागिता को बनाए रखे हैं इसी बीच में एक ऐसे व्यक्ति जो ग्राम पंचायत बड़खरा के माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक दयाशंकर द्विवेदी द्वारा की गई एक अनोखी पहल सामने आई गई है।

बतादें दयाशंकर द्विवेदी द्वारा लगभग एक माह से लगातार अपने ग्राम पंचायत के साथ साथ गांव से लगी कई अगल-बगल की पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए बाइक के माध्यम से गांव गांव जाकर जन जागरूकता का कार्यक्रम कर रहें हैं। साथ ही गीत एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति सजग एवं सावधान रहने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले दयाशंकर द्विवेदी लोगो के बीच में अलग ही अलख जगा रहे है।

Share:

Leave a Comment