enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुरुदत्त और धर्मेन्द्र का अंकुर कदम चर्चाओं में , उत्कृष्ट विद्यालय में इन नेताओं ने ....

गुरुदत्त और धर्मेन्द्र का अंकुर कदम चर्चाओं में , उत्कृष्ट विद्यालय में इन नेताओं ने ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) विश्व पर्यावरण दिवस पर पर आज पूरे विश्व के साथ साथ उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में भी अंकुर कार्यक्रम के तहत पौध रोपण किया गया। आज के इस कार्यक्रम का आयोजन जिला इको क्लब के बैनर तले संपन हुआ जिसमें जिले के युवा भाजपा नेता तथा विधायक प्रतिनिधि सीधी गुरुदत्त शरण शुक्ला (मालिक) धर्मेन्द्र शुक्ल मण्डल अध्यक्ष सीधी , भाजपा नेता मुनिराज विश्वकर्मा , प्राचार्य एस.एन. त्रिपाठी एंव समन्वयक वीरेन्द्र सिंह के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि, महिलाएं, शिक्षक और विद्यार्थी शामिल रहे। विद्यालय परिसर में अतिथियों और प्राचार्य द्वारा अशोक, नीम तथा कदम के पौधे रोपित किए गए। इस दौरान विद्यालय का माहौल बहुत ही खुसनुमा रहा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुदत्त शरण शुक्ला मालिक ने सभी जिले वासियों से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए का रहे अंकुर कार्यक्रम के तहत एक एक पौधे लगाकर अपने आस पास के वाता वरण को और अधिक हरा भरा रखने की अपील की। जिला समन्वयक इको क्लब वीरेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सीधी आर.के. शुक्ला के निर्देशानुसार सभी इको क्लब प्रभारियों, सामाजिक संगठनों, महिला समूह, विद्यार्थियों और राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से अंकुर कार्यक्रम में सहभागिता करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम के तहत सभी प्रतिभागी वायुदूत ऐप डाउनलोड कर अपने पौधे की फोटो अपलोड कर सकते है। तत्पश्चात तीस दिन वाद पुनः उसी पौधे की फोटो अपलोड कर पुनः ऐप मे भेज सकते है। इस प्रकार प्रत्येक जिले से एक प्राणवायु वीर और प्राणवायु वीरांगना अवॉर्ड मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया जायगा। ज्ञात रहे कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अंकुर कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है कि आज से मकान बनाने की मंजूरी तभी प्रदेश के आम नागरिकों को प्राप्त होगी जब वह एक पौधे लगाकर उसके संरक्षण हेतु प्रमाण देगा। जिला नोडल अधिकारी आरके शुक्ला ने सभी जिलेवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भाग लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment