enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जारी किया जून माह की कार्ययोजना

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जारी किया जून माह की कार्ययोजना

सीधी- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म. प्र. सदैव ही अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितों के लिए विषम परिस्थितियों में भी अपनी सकारात्मक सोच के साथ प्रयासरत रहा है। प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के हर पल संवर्ग के भला के लिए पूरे मनोयोग से किया गया प्रयास फलीभूत होता है। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि संघ जून माह में प्राथमिकता के आधार पर आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षकों की उनके मूल कर्त्तव्य अनुसार पदस्थापना शिक्षा विभाग (राज्य स्कूल शिक्षा सेवा) में मर्ज करने का आदेश जारी कराने जिससे आदिमजाति कल्याण विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षक की लगातार हो रही उपेक्षा से निजात मिल सके साथ ही उनके स्वत्वों का भुगतान वेतन, एरियर्स, राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में संविलियन,सेवा पुस्तिकाओं का अद्यतन, स्थानांतरण आदि प्रमुख कार्य समय-सीमा में प्रमुखता के साथ संपादित हो सके। साथ ही सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि के भुगतान करने के विभागीय आदेश जारी करवाने, कोरोना काल में अध्यापक शिक्षक संवर्ग राज्य स्कूल शिक्षा सेवा एवं आदिमजाति कल्याण विभाग के दिवंगत अध्यापक शिक्षकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करवाने,आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र के दिवंगत आजीवन सदस्य के आश्रित परिवार को संघ द्वारा 20,000/-(बीस हजार) रुपये बतौर सहायता चेक के जरिए दिए जाने की पहल करेगा जिसके लिए सभी जिलाध्यक्ष अपने जिले के दिवंगत आजीवन सदस्यों की जानकारी 15 जून 2021 तक प्रांतीय सचिव श्री हरीश मिश्र जी को प्रेषित अनिवार्य रूप से करें। तथा 01 जुलाई 2018 के बाद 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग के लंबित क्रमोन्नति आदेश जारी करवाने,
मध्यप्रदेश के शेष अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग में शामिल करने के आदेश जारी करवाने,
वर्ष 2020 की लंबित एवं 2021 की वेतनबृद्धि लागू करवाने का भी सफलतम प्रयास होगा जिससे अध्यापक शिक्षक साथियों की आर्थिक समस्याओं का भी समाधान होगा। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि हम सबका दायित्व है कि कोरोना महामारी जैसे संकट में सब्र संयम से जीना सीखें। स्वयं और स्वजनों को कोरोना की महामारी से बचाएं। वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।साथ ही आनलाइन आजीवन सदस्यता का कार्य निरंतर जारी रखते हुए संघ को भी मजबूती प्रदान करें।

Share:

Leave a Comment