शिवपुरी ( ईन्यूज एमपी) ख़ूबत घाटी क्षेत्र में एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने रात के अंधेरे में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची नेशनल पार्क टीम ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी की सतनबाडा रेंज अंतर्गत आने बाली ख़ूबत घाटी पर रोड़ किनारे एक तेंदुए का शव चोटिल अवस्था में पड़ा मिला है। नेशनल पार्क रेंजर उमेश राठौर ने बताया कि प्रातः लगभग 5:30 बजे जब वह अपने दल के साथ गश्त कर लौट रहे थे, इसी दौरान उन्हें ख़ूबत घाटी पर रोड किनारे एक तेंदुए का शव पड़ा मिला है, इस तेंदुए के जबड़े में गम्भीर चोट लगी हुई थी, सम्भावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को रोड पार करते समय टक्कर मारी होगी, जिसके चलते तेंदुए के जबड़े में चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई है। जिस तेंदुए का शव मिला है वह व्यस्क बताया कि रहा है। पार्क रेंजर श्री राठौर ने बताया कि, तेंदुए को टक्कर मारने बाले बाहन की पहचान करने के लिए वह इस मामले में मुड़खेड़ा टोल प्लाजा सहित अन्य स्थानों के सीसीटीव्ही फुटेक खंगाल रहे हैं। क्योंकि जब वह रात्रि लगभग 2 बजे गस्त करते हुए इस क्षेत्र से गुजरे थे तब यह घटना घटित नही हुई थी, घटना 2 से 5:30 बजे के बीच में ही घटित हुई है, जिसके चलते उक्त समय के बीच सीसीटीव्ही फुटेज देखे जा रहे हैं, जैसे ही बाहन की पहचान हो जाएगी उसके बाद नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई करेंगे।