enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तीन दिन से खड्डी क्षेत्र में छाया अंधेरा जेई की तानाशाही से त्रस्त ग्रामीणों ने लगाई चुरहट विधायक से गुहार ....

तीन दिन से खड्डी क्षेत्र में छाया अंधेरा जेई की तानाशाही से त्रस्त ग्रामीणों ने लगाई चुरहट विधायक से गुहार ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) विद्युत विभाग की आपसी राजनीति के चलते खड्डी क्षेत्र की बिजली पिछले तीन दिनों से गुल है। गरमी के इस मौसम में बिजली न आने से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं एक सरकारी नलकूप सहित आधा दर्जन नलकूप भी बंद पड़े हैं।विभाग के लोग एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। अहम बात है कि बिजली काटने के पीछे कोई वजह भी नहीं है। ना ही किसी तरह का उपभोक्ताओं पर बकाया है। ग्रामीणों की माने तो पहले गांव में धनहा, बरो फिडर से बिजली की आपूर्ति होती थी। गांव के लोग खेती आदि का कार्य बिजली के भरोसे ही करते हैं। आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ट्यूबवेल का कनेक्शन लिया है। 20 मई को विद्युत विभाग द्वारा धनहा से आपूर्ति बंद कर बरो फिडर से जोड़ दी गयी लेकिन 21 मई की सुबह खड्डी फिडर के जेई ने बिजली कटवा दी।

जेई दीपक सागर का कहना है कि उनके यहां लोड अधिक है। इसलिए वे उक्त गांव को बिजली देने में अक्षम हैं। ग्रामीणों को वहीं से बिजली मिलेगी जहां से पहले मिलती थी। उन्हें सेमरिया के जेई से मिलना चाहिए। वहीं खड्डी लाइनमैन का कहना है कि बरो से तो आपूर्ति हो ही रही थी।
ऐनकेन प्रकारेण खड्डी जेई की तानाशाही के कारण इस अंचल के दर्जन भर गांव अंधेरे में हैं , एक तो कोविड की समस्या दूसरे बिजली आपूर्ति के कहर से ग्रामीण परेशान हैं । और जेई से त्रस्त ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक शरदेन्दु तिवारी से गुहार लगाई है कि तानाशाही रवैये से निजात दिलायें अन्यथा ग्रामीण जन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगें ।

Share:

Leave a Comment