enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य का औचक किया निरीक्षण....

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य का औचक किया निरीक्षण....

सीधी(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा मंगलवार को तहसील गोपदबनास अंतर्गत तिलमानी फड़ में चल रहे तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया गया। उनके साथ वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार एवं अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली भी उपस्थित रहें। उन्होने तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के दौरान कोविड प्रोटोकाल के पालन के निर्देश दिए हैं जिससे इस कार्य में लगे परिवारों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए, लोगों के बीच में पर्याप्त दूरी बनाकर रखी जाए तथा हाथों को स्वच्छ करने के लिए साबुन तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था हो। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति को बुखार, सर्दी, खांसी आदि की समस्या हो उसे इस कार्य में संलग्न नहीं किया जाए। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा फड़ में कार्य कर रहे ग्रामवासियों से चर्चा की गयी तथा उन्हें कोरोना का टीका लगवाने की समझाइस दी गई। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोरोना का टीका ही है। टीकाकरण के माध्यम से ही इस बीमारी को पूरी तरीके से समाप्त किया जा सकता है। उन्होने ग्रामवासियों को बताया कि जिले में एक लाख 10 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। गांव के जागरूक युवाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा टीका लगवाया गया है तथा गांव के अन्य लोगों को भी टीका लगवाने की समझाइस दी जा रही है। एसडीओ आरपी शुक्ला ने बताया कि तिलमानी फड़ में 105 परिवारों द्वारा तेदूंपत्ता संग्रहण का कार्य किया जाता है। इनका 210 मानक बोरा तेदूंपत्ता संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरूद्ध 170 मानक बोरा तेदूंपत्ता संग्रहण का कार्य किया जा चुका है।

Share:

Leave a Comment