enewsmp.com
Home सीधी दर्पण डीएपी खाद्य के मूल्य सुनकर कर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर....

डीएपी खाद्य के मूल्य सुनकर कर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर....

सीधी(ईन्यूज एमपी)प्रदेश में खरीफ सीजन 2021 के न्यूट्रीयेन्ट बेस्ड सब्सिडी (एनबीएस) के अंतर्गत डीएपी में सब्सिडी पुन: निर्धारित कर प्रति बोरी कीमत 1200 रूपये निर्धारित की गई है।प्रबंध संचालक नरहरि ने बताया कि प्रदेश में पूर्व में प्राप्त खाद की जिन बोरियों पर एमआरपी 1900 रूपये एवं 1700 रूपये अंकित है, भारत शासन के आदेशानुसार कृषकों को 1200 रूपये प्रति बोरी की दर से विक्रय की जायेगी।

बतादें की प्रदेश में खाद्य का मूल्य बड़ जाने से किसान में निराशा की लहर छाई थी लेकिन शासन के आदेशानुसार जा किसानों को पुरानी सब्सिडी में सरकार देने का फैसला लिया तब किसानों के चेहरे मुस्कान दिखने लगी।

Share:

Leave a Comment