enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम 31 दिन में हर दूसरे दिन बढ़ रहे दाम....

पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम 31 दिन में हर दूसरे दिन बढ़ रहे दाम....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)देश में पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर रेट बढ़ा दिए गए। अब भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 102 रुपए 67 पैसे हो गई है, जबकि डीजल में 52 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इससे डीजल 93.95 रुपए हो गया है। बीते 31 दिन में पेट्रोल के दाम 4.28 रुपए बढ़ चुके हैं। इस दौरान हर दूसरे दिन रेट बढ़ाए गए हैं।

एक मई को पेट्रोल 98 रुपए 39 पैसे था, जो अब 102 रुपए के पार पहुंच चुका है। इसी तरह डीजल के दाम भी 88 रुपए 96 पैसे से बढ़कर 94 रुपए के पास पहुंच गए हैं। पेट्रोल में जहां अब तक 4 रुपए से ज्यादा तो डीजल में भी करीब 5 रुपए की वृद्धि हो चुकी है। भोपाल में 14 मई को पेट्रोल 100 रुपए के पार हुआ था। उसके बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यह पहली बार है जब पेट्रोल के दाम बीते करीब 15 दिन से 100 रुपए के पार बने हुए हैं। पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया ने बताया भी इसमें कमी नजर नहीं आ रही है।

इस साल पेट्रोल-डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े, जबकि मई में तकरीबन हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मई से पहले 27 फरवरी को बढ़ोतरी की गई थी। मार्च महीने में 3 बार और अप्रैल में 1 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई थी, लेकिन मार्च और अप्रैल में एक बार भी पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े थे।1 जून 2021 102.67 रुपए 93.95 रुपए 1 मई 2021 98.39 रुपए 88.96 रुपए था।

Share:

Leave a Comment