enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में प्रतिबंधों के साथ कल से खुलेगा लाकडाउन , किराना , सब्जी फल सहित ....

सीधी जिले में प्रतिबंधों के साथ कल से खुलेगा लाकडाउन , किराना , सब्जी फल सहित ....

सीधी(ईन्यूज एमपी) शहर में अनलॉक की व्यवस्था को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक शुरू हो चुकी है, जल्द ही सीधी शहर में किराना , फर , सब्जी , दूध डेयरी , कृषि य़त्र सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं क्या खुलेगा और क्या नहीं इस पर फैसला हो सकता है। रविवार को हुई बैठक में फैसला नहीं हो सका, लेकिन अनलॉक को लेकर कई सुझाव आए। इन्हीं सुझावों के आधार पर आज एक बार फिर समिति की बैठक हो रही है और निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इतना तय है कि 1 जून से शहर में आम आदमी की रोजमर्रा की चीजों की दुकानों के अलावा कई अन्य कारोबार खोले जाएंगे, लेकिन सीधी में पिछले दिनों संक्रमण दर को देखते हुए इनमें ज्यादा छूट नहीं दी जाएगी। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया है कि अनलॉक के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा, लेकिन स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए भी कुछ निर्णय लिए जाएंगे।

बतादें सीधी में जब से लॉक डाउन लगा। तब से सीधी की जनता एक जून को टकटकी लगा कर देख रही है कोरोना संक्रमण लोगो का जनजीवन टोटल अस्त व्यस्त कर डाला लेकिन अब एक जून को हर व्यापारी वर्ग शाम 07 बजे मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के फैसले का इंतजार कर रहे है देखना होगा शिवराज के इस फैसले से खुश दिखेगा। क्योंकि फल , दूध, सब्बजी व्यापारी कोरोना संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा नुक्सान का फायदा झेलना पड़ा।

Share:

Leave a Comment