सीधी(ईन्यूज़एमपी) - सिहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा जनहित में कलेक्ट्रेट के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर जनसमस्याओं की मागों को लेकर अनशनरत है। अनशन स्थल पर मौके पर जिले के आला अधिकारी व पुलिस बल मौजूद है। आपको बता दें कि कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा पूर्व में ही कोरोना कर्फ्यू व धारा 144 लागू किया गया है। लेकिन जन समस्याओं को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कलेक्ट्रेट चौक पर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे दर्जनों समर्थको के साथ सिहावल विधायक व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल धरने पर बैठे हुए हैं,बिजली की समस्या व जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश और मंत्री द्वारा की जा रही है। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया है कि जिन हितग्राहियों का बीपीएल सूची में नाम सूची में शामिल है उसके बाद भी खाद्यान्न पर्ची जनरेट नहीं हो रही है इससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जरूरतमंदों को खाद्यान्न देना अनिवार्य है । मनरेगा योजना में ग्राम ग्राम रोजगार उपलब्ध कराया जाए और शेष मजदूरी एवं मटेरियल राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए डीजल ,पेट्रोल, घरेलू गैस के साथ सभी आवश्यक सामग्रियों के मूल्यों में अत्यधिक वृद्धि हुई है । इससे महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। राज्य सरकार टैक्स की राशि घटाकर कुछ राहत प्रदान करें कोरोना संक्रमण से संबंधित बीमारियों में ब्लैक फंगस भी महामारी के रूप में है इसकी दवाइयां इंजेक्शन वह आवश्यक उपकरण की उपलब्धता जिला मुख्यालय पर सुनिश्चित कराई जाए।ठेले वाले शादियों में बैंड बाजे वाले टेंट वाले फूल वाले फोटोग्राफर, इलेक्ट्रीशियन, टेक्नीशियन छोटी दुकानों के मालिक, चाय नाश्ते वाले, सब्जी फलों का ठेला लगाने वाले, पंडित, लोहार ,बढ़ाई एवं अन्य जरूरतमंदों को 6000 कोरोना संकटकाल में अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएं जिससे उनके ऊपर आए आर्थिक संकट का बोझ कम हो सके। इसी प्रकार घरों से बाहर नौकरी करने वाले लोग जो कोरोनाकी दूसरी लहर के चलते बेरोजगार हो कर घर बैठ गए उन्हें भी सम्मानजनक राशि प्रदान की जाए। इन तमाम मुद्दों पर सिहावल विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल आंदोलनरत हैं।आपको बता दें कि घटनास्थल पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और सरकार मंत्री जी के धरने को किस और ले जाती है।