सीधी(ईन्यूज एमपी) प्रदेश में सरकार खनिज माफिया को रोकने का हर प्रयाश कर रही है लेकिन सारे प्रयास नाकाम दिख रहे है खनिज माफिया के दिन प्रतिदिन हौसले बुलंद होते जा रहे है ।बीती रात जिला मुख्यालय से महज 10 किलो मीटर दूर डेम्हा गांव जो सोन नदी के किनारे प्रतिबंधित क्षेत्र में से अवैध रूप से रेत खनन कर रहे थे। मुखबिरों द्वारा इसकी सूचना जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा को दी गई। सूचना पाते ही थाना प्रभारी जमोड़ी मौके मौका स्थल पर पहुंच गए। जहां ग्राम डेम्हा सोन नदी घाट प्रतिबंधित छेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से रेत खनन कर रहे थे। थाना प्रभारी जब दरमियान रात समय करीब 12 बजे ग्राम डेम्हा सोन नदी घाट घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र पहुंचे जहां एक पीले क्रीम कलर का मिनी ट्रक बड़ा दिखा। नदी सोन खड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से खनिज संपदा चोरी कर रहे थे मिनी ट्रक में लोड करते दिखे जो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले पुलिस स्टाफ के साथ पास जाकर देखा जो टीले क्रीम कलर का टाटा कंपनी का 407 मिनी ट्रक था जिसके आगे पीछे कोई रजिस्ट्रेशन नंबर ब्लैक ब्लैक नहीं था जिसमें चेसिस नंबर 357127AVZ8000448 व इंजन नंबर 497SPTC 31MW 29319अंकित पाया गया जिसकी टाली रेत से फुल लोड ही तब उक्त वाहन के चालक व मालिक द्वारा सोन नदी घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से खनिज संपदा 407 मिनी ट्रक लोड करना पाया जाने से मिनी ट्रक के चालाक वह वाहन स्वामी के विरूद्ध अपराध धारा 379, 414ताहि 4/21 भारतीय बान अधिनियम 27 29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 53 (1,2,3) मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिकारी के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में पाए जाने से चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया ।