सीधी(ईन्यूज एमपी)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी सहित रीवा और सिंगरौली जिले के कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की तथा संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सीधी में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण में क्राइसेस मैनेजमेंट की टीम ने सराहनीय कार्य किया है। सभी की मेहनत और लगन के कारण हमें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी पूरी सतर्कता एवं सावधानी रखने की आवश्यकता है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए आवश्यकतानुसार कड़ाई को जारी रखें। मुख्यमंत्री ने किल कोरोना अभियान के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की शीघ्र पहचान करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने का है। इसके लिए संक्रमितों की पहचान शीघ्र करें, उनके कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर कोरोना संक्रमण की चैन तोड़े। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा संक्रमितों के स्वास्थ्य की चिन्ता करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, उनकी देखरेख अच्छे से हो यह सुनिश्चित किया जाए। आईसीयू मे भर्ती मरीजों की बेहतर निगरानी हों, जिससे सभी जल्दी से स्वस्थ हो जाएं। विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन मे तथा सभी के आपसी समन्वय से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफलता प्राप्त हुयी है। विधायक केदारनाथ शुक्ल ने जिले में ऑक्सीजन प्लांट तथा आईसीयू के बेडों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही जिले में डाक्टरों तथा विशेषज्ञों के पदों की पूर्ति की बात भी रखी है।क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री इन्दशरण सिंह चौहान ने कहा कि जिले में बेहतर समन्वय के साथ कार्य हो रहा है और शीघ्र ही कोरोना से जंग जीतने में सफलता प्राप्त होगी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया है कि जिलें में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। जिले की पॉजिटिविटी घट कर 2.8 प्रतिशत हो गयी है। एक्टिव केस भी घटकर 233, शहरी क्षेत्र में 4 रेड जोन तथा ग्रामीण क्षेत्र में केवल 9 रेड जोन हैं। विगत तीन दिनों में 63 केस प्राप्त हुए है जिनमें से 29 फर्स्ट कान्टैक्ट है। कलेक्टर ने बताया है कि किल कोरोना अभियान मे माध्यम से कोरोना संक्रमितों की शीघ्र पहचान कर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, सीएमएचओं डॉ. बी.एल. मिश्रा सहित क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य पुष्पराज सिंह, सुरेश सिंह, गुरूदत्तशरण शुक्ल उपस्थित रहें।