enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे मकान, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे मकान, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

सीधी। ग्राम पंचायत मोहनी में इन दिनों लगातार शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। ग्राम पंचायत मोहनी में दिन रात शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर नींव खुदाई का कार्य करके मकानों के निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। इसे ग्राम पंचायत रोकने में समर्थ दिखाई दे रही है। रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहनी गांव में इन दिनों शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना रहे है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।ग्राम पंचायत मोहनी में इन दिनों सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की होड लगी है और ग्राम के दबंगों द्वारा जहां शासकीय भूमि खाली पड़ी है वहीं नींव खोदकर मकान बना रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर के साथ साथ एसडीएम अभिषेक सिंह एवं तहसीलदार को दिए फोन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मोहनी में दिन रात शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर नींव खुदाई का कार्य करके मकानों के निर्माण तेजी किएजा रहे है, जिसे ग्राम पंचायत रोकने में समर्थ है। जबकि शासकीय तालाब के उद्देश्य से खाली पड़ी है। इस जमीन पर भी दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से बेसहारा मवेशी चारे के अभाव में दम तोड़ेंगे। कई बार शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को इस जमीन से तोडने की मांग की है। इस संबध में राजस्व अधिकारी सुधीर मोहन अग्रवाल का कहना है कि मौके पर संबधित आरआई और पटवारी को भेजकर वहां से रिपोर्ट मंगाई जाएगी। और अतिक्रमण होने की दशा में तत्काल जेसीवी मशीन ले जाकर अतिक्रमण को जमींदोज किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment