enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने उपार्जित गेंहू के तत्काल परिवहन के दिए निर्देश....

कलेक्टर ने उपार्जित गेंहू के तत्काल परिवहन के दिए निर्देश....

सीधी(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में केंद्रित चक्रवाती तूफान यास के संबंध में चेतावनी दी गयी है। इसके कारण सीधी सहित रीवा , शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में 26 से 29 मई 2021 तक आंधी तूफान के साथ वर्षा होने की आशंका है। उक्त असामयिक वर्षा से उपार्जित गेंहू के बचाव हेतु 27 एवं 28 मई को जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य स्थगित किया गया है। 27 एवं 28 मई को जिन कृषकों को उपार्जन हेतु एसएमएस प्राप्त हुए हैं, उनका उपार्जन क्रमशः 30 एवं 31 मई को किया जाएगा।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम एवं ट्रांसपोर्टर को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केन्द्रों में शेष उपार्जित गेंहू का तत्काल परिवहन कर उनका गोदामों में व्यवस्थित भंडारण सुनिश्चित करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने खरीदी केंद्र प्रभारियों को उनके केंद्र में शेष बचे गेंहू के उचित ढंग से रख रखाव के निर्देश दिए हैं, जिससे असामयिक वर्षा से गेंहू खराब नहीं हो।

Share:

Leave a Comment