सीधी ( ईन्यूज एमपी) गांव में कोरोना पाजिटिव की संख्या नहीं बढ़े इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर ग्राम पंचायत कोरोना से मुक्त कर लिया। जिले के रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत धनहा ग्राम पंचायत में एक साथ 32 कोरोना पाजिटिव मिले थे। और अब वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिसका नतीजा यह रहा है कि लोग खुद सेंटर आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। ग्राम पंचायत धनहा में बाहर रहने वाले 32 ग्रामीण एक साथ गांव पहुंचे और सभी जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव मिले। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में एसडीएम चुरहट अभिषेक सिंह द्वारा तत्काल मौके का निरीक्षण करने के बाद कंटेंटमेंट एरिया जोन बनाया गया। कंटेन्मेंट जोन का नोडल अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया। इस कार्य में आशा कार्यकर्ता, सचिव राम दुलारे कोल, पीसीओ पशुपतिनाथ द्विवेदी, रोजगार सहायक विनोद सिंह सहित गांव के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लगातार स्वास्थ्य परीक्षण में 32 पॉजिटिव मरीज की हालत ठीक है अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कंटेनमेंट जोन के नोडल अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम पंचायत धनहां के घर - घर जा कर मास्क का वितरण किया गया। सभी ग्रामवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं सुरक्षित रहने के लिए उचित समझाइश दी गई तथा साथ-साथ कोरोना वैक्सीन जो ग्रामवासी अभी तक नहीं लगवाये हैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई तथा वैक्सीनेशन के फायदे भी बताए जा रहे हैं। इस तरह से किया गया जागरूक वैक्सीन को लेकर गांव में कई तरह की भ्रांतियां देखने को मिल रही थी। लोग वैक्सीन लगवाने में पीछे हट रहे थे ऐसे में प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने अपने बच्चों को वैक्सीन लगवा कर से इसकी शुरुआत किया जिसका नतीजा रहा कि विशेष कैम्प में गांव के 69 लोगों ने युवाओं ने वैक्सीन का डोज लिया।