enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गांजा तथा कोरेक्स के अवैध विक्रेता को बहरी पुलिस ने धर दबोचा...

गांजा तथा कोरेक्स के अवैध विक्रेता को बहरी पुलिस ने धर दबोचा...

सीधी(ईन्यूज एमपी)मध्यप्रदेश में सरकार अवैध कारोबारियों में लगाम लगाने का हर प्रयास कर रही है पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तथा कोरेक्स का विक्रय करने वाले आरोपी रिशि द्विवेदी पिता रणछोर द्विवेदी उम्र 35 साल साकिन पतुलखी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।

बतादें थाना प्रभारी बहरी राजेश पांडेय के जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गांव पतुलखी में आरोपी रिशि द्विवेदी पिता रणछोर द्विवेदी उम्र 35 साल अपने घर में अवैध मादक पदार्थ रखे हैं इस सूचना पर थाना प्रभारी बहरी द्वारा उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की गई । टीम द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर उसके कब्जे से लाल बाल्टी के अंदर 1100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000 ₹ एवं एक कत्थई रंग की झोला में 6 सीसी कोरेक्स कीमती ₹900 जप्त कर थाना बहरी के अपराध क्रमांक 330/2021 धारा 20-बी 8/21,22, एनडीपीएस एक्ट 1985 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत कायम कर वैधानिक कारवाही उपरांत न्यायालय भेजा गया जिसका वारंट बनने पर जिला जेल पडरा सीधी दाखिल किया गया है।

उपरोक्त समस्त कार्रवाई में उप निरीक्षक इंद्राज सिंह, उप निरीक्षक मोनिका पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम द्विवेदी, साधु लाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक विजय सिंह, महिला आरक्षक प्रिया तिवारी ,आरक्षक दिनेश ,आरक्षक रजनीश द्विवेदी तथा आरक्षक राजू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment