सीधी(ईन्यूज एमपी) जनपद पंचायत सीधी के सभाकक्ष में सोमवार को बीजेपी विधायक पण्डित केदार नाथ शुक्ल की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया की रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई , बैठक में विधायक केदार नाथ शुक्ल , एसडीएम गोपदवनास नीलाम्बर मिश्र , सीईओ राजीव मिश्र , मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल.मिश्र , , बीएमओ सेमरिया डॉक्टर अतुल तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में सेमरिया सीएससी में ब्यय की गई राशि का लेखाजोखा प्रमुख मुद्दा रहा , साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए रोगियों के लिये पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाने के मामले में अधिकारियों के साथ विधायक ने रणनीति। तंय की है । बतादें सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा विभिन्न एजेंडे पर चर्चा की है , बैठक में समस्त रोगी कल्याण मद से समस्त गतिविधियों पर व्यय की गई राशि की आडिट कराने के निर्देश दिये गये हैं । साथ ही ओ. पी.डी कक्ष की शुल्क का निर्धारण कर्मचारियों की नियुक्ति, मानदेय, वेतन की समीक्षा एन एच एम रोगी कल्याण समिति का अनुमोदन , एक्स रो मशीन का सुधार कार्य तथा विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई है । विधायक श्री शुक्ल ने सेमरिया सँपतल की टपकती छत पर चिंता व्यक्त करते हुये पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मरम्मत के जंहा निर्देश दिये हैं वंही बंद पड़ी एक्सरे मशीन को चालू कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये हैं ।