सीधी ( ईन्यूज एमपी )पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि शिवराज सरकार द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों तक सहायता पंहुचाने के बजाय आकंड़ों की लुकाछिपी का खेल खेलना दुखद और शर्मनाक है| उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का यह दायित्व है कि वह सरकार को जमीनी हकीकत बताने का काम करे | सच यह है कि जमीनी हकीकत बहुत भयावह है लेकिन शिवराज सरकार उस हकीकत को छिपाने की असफल कोशिश कर रही है| उन्होंने कहा कि कमलनाथ अगर सरकार को आईना दिखा रहे हैं तो यह उनका दायित्व है| उनके ऊपर एफ.आई.आर. करने से और अपनी बौखलाहट निकालकर हकीकत को छिपाने से कुछ नहीं होने वाला है| सिंह ने कहा कि अगर शिवराज एफ.आई.आर. करके कांग्रेस को भयभीत करना चाहते हैं तो वे बहुत गलतफहमी में हैं| कांग्रेस ऐसे ओछे हथकंडों से न पहले कभी डरी है और न भविष्य में डरने वाली है| प्रदेश के हर गाँव और शहर में व्याप्त कुव्यवस्था और अराजकता की शिकार जनता को सब जानकारी है कि उनके आसपास क्या और कैसे घटित हुआ है| इसको छिपाने की असफल कोशिश करके शिवराज सिंह अपने आप को ही धोखा दे रहे हैं| सिंह ने कहा कि आईने को दोष देने से बेहतर है कि शिवराज अपनी व्यवस्था को दुरुस्त करें| अजयसिंह ने मांग की है कि जमीनी हकीकत की जानकारी के लिए किसी स्वतंत्र एजेंसी को जांच का काम सौंपा जाए ताकि कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की वास्तविक सूची बने और सही संख्या सामने आ सके|