सीधी(ईन्यूज एमपी) जिले के युवा समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल (मालिक) ने कोरोना संकट काल में गरीबों बेसहारा लोगों के लिए अन्न वितरण कर गरीबों के बीच महती भूमिका निभाने का काम कर रहे है , प्रदेश मे महामारी का दौर निरंतर चल रहा सम्पूर्ण लॉक डाउन जैसी स्थिति बनी है लोग घरों से बाहर नही निकल रहे है ऐसे में गरीबों की पीड़ा जानने वाले जनप्रिय युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल भले ही विधायक पुत्र है लेकिन आम जन नागरिक की तरह आज वह गांव, गांव, घर, घर गली मोहल्ला में जा कर इस संकट काल में खाद्यान्न वितरण कर गरीबों का मनोबल ऊंचा कर रहे है। आज ग्राम बरमबाबा , हड़वडो़ में पहुंचकर वहा के गरीबों की स्थित जानते हुए गरीबों को अन्न वितरण करते हुये गरीबों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है । बतादें की सरकार द्वारा गरीबों को प्रति व्यक्ति के हिसाब पांच किलो अनाज वितरित किया जाता है लेकिन इस महामारी के दौर पर काफी कम साबित हो रहा है ऐसे में समाज सेवी विधायक पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल ने गरीबों के बीच जाकर अन्न वितरण का कार्य पूरे लॉक डाउन के बीच किया।अभी भी जिन परिवारों के पास राशन की कमी है उन परिवारों को घर घर जा कर राशन वितरण का वितरिण का काम किया जा रहा है।