भोपाल(ईन्यूज एमपी) सीएम शिवराज सिंह चौहान आज नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय पर जायेंगे। सुबह 11.20 बजे से 1.45 बजे तक 2.20 घंटे होशंगाबाद में रहेंगे। वे होशंगाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में वीसी द्वारा तीनों जिलों की कोविड नियंत्रण की समीक्षा करेंगे। जिसमें क्राइसिस मैनेजमेंट के ग्रुप भी जुड़ेगे। इसके बाद हरदा, होशंगाबाद और बैतूल जिले के ब्लॉक, वार्ड व ग्राम स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुपों को संबोधित कर कोरोना संक्रमण की लहर को गांव की ओर जाने से रोकने के उपाय बताएंगे। इसके बाद सीएम शिवराज होशंगाबाद से बुदनी में हेलीपेड जाएंगे। जहां से भोपाल रवाना होंगे। बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले 10 दिनों से संभागीय दौरा कर रहे है। 13 मई को शहडोल और रीवा संभाग का दौरा कर कोविड की समीक्षा कर चुके है। 20 मई को इंदौर और 21 मई उज्जैन का दौरा था। इसके अलावा भोपाल और जबलपुर की भी संभागीय समीक्षा कर चुके है।