सीधी (ईन्यूज एमपी)कोविड महामारी के चलते सीधी जैसे छोटे शहर को रेड अलर्ट जोन पर किया गया है। शहर की स्थिति का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर निकले राजस्व विभाग के संपूर्ण अमला सहित एसडीएम नीलांबर मिश्र नायब तहसील दार सौरभ मिश्र व दीपेंद्र सिंह तिवारी ने प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालाें पर शिकंजा कसा है। सीधी , सिंगरौली मार्ग पर स्थिति सुखेजा पेट्रोल पंप को अवैधानिक पाए जाने पर सीज कर दिया गया है । शनिवार को एसडीएम नीलांबर मिश्र सहित कई अधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान का आधा शटर नीचे गिरा हुआ था। पेट्रोल पंप पर निर्धारित समय के बाद ग्राहकों को डीजल-पेट्रोल देते पाए जाने पर उपखंड अधिकारी ने तत्काल पेट्रोल पंप को सीज कर दिया है । बतादें कि सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग स्थित नगर पालिका के बगल में संचालित सुखेजा पेट्रोल पंप द्वारा गैर परमिट प्राप्त किए खुलेआम डीजल पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी ऐसे में एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्र व नायब तहसीलदार सौरभ मिश्रा दीपेंद्र सिंह तिवारी ने पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुये सीज कर दिया गया है । सुखेज पेट्रोल पम्प में निरीक्षण के दौरान बेतरतीव भीड़ जमा कर गैर अनमति विक्री की जा रही थी ऐसे में हिदायत देकर पम्प को सीज कर दिया गया है . बतादें शहर में कई ऐसे पेट्रोल पम्प है जो बिना पासिंग के संचालित किए जा रहे है । ऐसे लोगो पर जब प्रशासन की निगाहे दौड़ी तो पता चला कि एक तरफ प्रशासन राहत और बचाव के लिए शहर से लेकर गांव तक संक्रमण को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है वही दूसरी ओर पेट्रोल पम्म में अनावश्यक भीड़ भाड़ लगा कर शहर की स्थित का संतुलन बिगड़ा जा रहा है। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।