सीधी(ईन्यूज़एमपी) - जिला पंचायत सीधी ग्रामीण विकास विभाग की नौ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में रीवा सम्भाग के पहले व प्रदेश के ग्यारहवे पायदान पर खड़ी है । कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी व सीईओ जिला पंचायत राकेश शुक्ल की मेहनत के चलते यह सफलता जिले को नसीब हो सकी है । बतादें कि मार्च माह की जिला पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं की जिलेवार ग्रेडिंग में भोपाल प्रथम स्थान में रहा जिसे कुल 42 अंक प्राप्त हुए वहीं द्वितीय स्थान पर बालाघाट रहा। इसी क्रम में तीसरे पायदान पर ग्वालियर चौथे पर इंदौर व पांचवें पायदान पर नीमच जिला रहा। इसी क्रम में अगर हम सीधी जिले की बात करें तो सीधी जिले को 35 अंक देकर 11वे स्थान पर रखा गया है। वहीं अगर हम संभागवार ग्रेडिंग की बात करें तो सीधी जिला रीवा संभाग में प्रथम स्थान पर रहा। सीधी 35 अंकों के साथ रीवा संभाग की शेष सभी जिलों से अग्रणी रहा। आपको बता दें कि नौ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सीधी जिले को प्रथम वरीयता प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि का श्रेय जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश शुक्ला को जाता है जिन्होंने कलेक्टर रविंद्र चौधरी के निर्देशन में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर कार्यों को मूर्त रूप देकर यह उपलब्धि हासिल की। जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - वाटरशेड,प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण,मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.),पंचायतराज,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना का कार्य शत प्रतिशत रहा है ।