सीधी ( ईन्यूज एमपी) चुरहट विधानसभा क्षेत्र के खड्डी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण करीव आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गई है और अभी तक पशुओं का पीएम तक नही कराया गया है । हर साल बिजली वितरण कंपनी लाखों रुपए की लागत से मेंटनेंस कार्य करती है। इसके बाद भी तार टूटने से कई दुधारू मवेशियों की करंट लगने तो मौत हो जाती है। गुरुवार को खड्डी चौकी के खड्डी खुर्द गांव में बिजली का तार टूटने से छह मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार गुरुवार शाम खेत में से गूजर रही एलटी केवी लाइन का तार अचानक टूट गया। तार गिरने से इसकी चपेट में आए छह मवेशियों की मौके पर करंट लगने से मौत गई। करंट लगने से जिन मवेशियों की मौत हुई उनमें 3 भैंस 1भैसा 1 बैल और 1 कुत्ता शामिल हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने बिजली कंपनी कार्यालय में इसकी शिकायत की। इसके बाद बिजली कंपनी ने बिजली सप्लाई बंद नही की। लोगों में बिजली कंपनी को लेकर काफी आक्रोश था। लोगों का कहना था कि बिजली कंपनी हर साल मेंटनेंस के नाम पर घंटों बिजली कटौती करती है और जरा सी आंधी आने के बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर देती है। इस आशय की जानकारी देते हुये स्थानीय निवासी विनय पाण्डेय ने वताया कि बिजली कंपनी की तारों पर झूल रहीं जर्जर तारें कभी भी टूट कर गिर जाती हैं। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है। गनीमत रही की जिस जगह पर तार टूटी वहां पर कोई बच्चो या व्यक्ति मौजूद नहीं थे नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था।