सीधी (ईन्यूज एमपी) चुरहट विधानसभा के सेवा सहकारी समिति खरीदी केंद्र बडखरा मे खुलें आसमान के नीचे रखा गेहूं खराब हो गया है , बेमौषम वर्षात के पानी में भीग रहा गेंहू स्टाक में तालाब का रूप धारण कर लिया है , समिति प्रवंधक की घोर लापरवाही से अन्न दाता किसान के खून पसीने की कमाई पानी पानी हो गई है । बतादें कि बड़खरा सहित माटा , चौफाल , पनवार अमरवाह , कठौतहा व अन्य केंद्रों में अंकुरित गेंहूं के बोरे पानी से लबालब भरे हुए हैं उधर गेहूं केतौलई में समिति प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटर की मनमानी व कमीशनखोरी चल रही है किसानो का कद हैसियत व पहुंच पैसा देखकर पहले गेहूं की तौलई की जाती है फिर किसानो से पैसों की मांग की जाती है पैसा नहीं देने पर कुछ किसानों को कई दिनों तक बैठाया गया है एवं 900-1500 किलोग्राम ज्यादा गेहूं जबरदस्ती लिया जा रहा है और रात में गेहूं निकाल कर बिचौलिया के खाते में डाल दिया जाता है कई दिनों तक किसानो को भूखे पेट कई रात गुजारने को मजबूर हैं कोई इंतजाम समिति प्रबंधक व्दारा नहीं किया गया है शासन से मिलने वाले फंड व सुविधाओं को खा पड़े है और समिति प्रबंधक एक दिन भी समिति केन्द्र बडखरा में नहीं आते हैं स्थानीय कम्प्यूटर ऑपरेटर व्दारा समिति का संचालन किया जा रहा है किसानो के साथ दुर्व्यवहार व गुंडागर्दी पर भी उतारू होना बताया गया है , बिचौलियों को स्थानीय प्रशासन का सरंक्षण मिल रहा आधिकारिकयो के सांठगांठ व मिलीभगत से मामले को रफा-दफा करने में पूरा अमला लगा हुआ है , प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा सीधे किसान को भुगतना पड़ा रहा है। किसानों ने कलेक्टर से खरीदी केंद्र बडखरा , माटा , चौफाल , पनवार , अमरवाह सहित अन्य उपार्जन केन्द्रों की उच्च स्तरीय जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की की मांग की है । बताया गया है कि बड़खरा में जो गेहूं की बर्बादी हुई है उसका हर्जाना दोषियों से वसूला जाये। स्थानीय उप समिति प्रबंधक पिता व बेटा कम्प्यूटर ऑपरेटर को हटाया जाये यह भी एक पहलू है ।