सीधी (ईन्यूज एमपी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी और सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा संक्रमण को रोकने के किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एरिया स्पेसिफिक रणनीति बनाकर कोरोना के संक्रमण को रोंके। किसी भी कीमत में कोरोना की स्थिति 31 मई तक कंट्रोल में करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गांवों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी को सक्रिय करें। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। यदि होम आइसोलेशन से संक्रमण बढ़ने की आशंका हो तो संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें। कोविड केयर सेंटर में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी हम निश्चिंत नहीं हो सकते। हमें पूरी सतर्कता से कोरोना संक्रमण को रोकना है। सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सीमावर्ती गांवों में और अधिक निगरानी रखने की आवश्यकता है तथा बार्डर को सील रखने की आवश्यकता है। सीमावर्ती राज्यों से फिर से जिले में संक्रमण नहीं फैले यह ध्यान रखना होगा। सांसद ने कहा कि लॉक डाउन खोलने का फैसला स्थानीय परिस्थितयों के आंकलन के उपरांत ही किया जाए तथा उसे क्रमबद्ध तरीके से खोला जाए। विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि जिले में गांवों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी पूरी तरह से सक्रिय है, जिसके कारण अच्छे परिणाम मिले है और जिले में कोरोना संक्रमण में नियंत्रण संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में और भी कड़े कदम उठाकर कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में किया जाएगा। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है और पॉजिटिविटी भी लगातार कम हो रही है। एक सप्ताह में पॉजिटिविटी 24.7 से घटकर 10.6 प्रतिशत हो गयी है। जिले में वर्तमान में 935 एक्टिव केस हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में 669 तथा शहरी क्षेत्रों में 364 एक्टिव केस हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 17 तथा शहरी क्षेत्रों में 5 रेड जोन हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। 31 मई तक स्थितियों में और सुधार हो जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत आर. के शुक्ला, सीएमएचओ डॉ बी एल मिश्रा सहित जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य इंद्र शरण सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पराज सिंह, गुरुदत्त शरण शुक्ल उपस्थित रहे।