enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर;एक दर्जन ट्रेन रद्द, 50 हजार यात्रियों का पैसा होगा वापस

बड़ी खबर;एक दर्जन ट्रेन रद्द, 50 हजार यात्रियों का पैसा होगा वापस

जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी) -कोरोना काल के दौरान रेलवे ने ट्रेनों को एक के बाद एक कर रद करना शुरू कर दिया है। अकेले जबलपुर रेल मंंडल से रवाना होने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों को कोरोना काल की दूसरी लहर में रद कर चुका है। इन ट्रेनों से लगभग 50 हजार यात्री सफर करने वाले थे। इनमें से 50 फीसदी ने काउंटर से ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था, शेष ने रेलवे की आइआरसीटीसी की वेबसाइट से आनलाइन रिजर्वेशन कराया।आनलाइन वालों की टिकट रद्द होने के बाद उनका पैसे सीधे खाते में आ गया, लेकिन काउंटर से ली गई टिकट का पैसा काउंटर से ही वापस होगा। जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने यह पैसा यात्रियों को वापस करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए वह नकद की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है।

इन दिनों जबलपुर रेल मंडल के रिजर्वेशन काउंटर से टिकट रिफंड होना शुरू हो गया है। काउंटर से ली गई टिकट का रिफंड लेने के लिए यात्री यहां पहुंच रहे हैं। कमर्शियल विभाग ने अपने सभी आरक्षण केंद्रों में नकद राशि की व्यवस्था कर दी है ताकि टिकट रिफंड कराने वाले यात्रियों को तत्काल काउंटर से ही 100 फीसदी राशि रिफंड की जा सके। हालांकि अभी काउंटर की संख्या कम है, जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी आ रही है। मंडल के मुताबिक हर दिन यात्रियों को लगभग दो लाख रुपये की राशि रिफंड के तौर पर वापस की जा रही है।

यह करें, नहीं होगी परेशानी: रेलवे नियम के मुताबिक ट्रेन रद्द होने पर यात्री को 100 फीसदी रिफंड की राशि वापस होती है, लेकिन इसके लिए यात्री को समय सीमा के भीतर काउंटर पर जाकर टिकट दिखानी होती है। जबलपुर रेल मंडल ने टिकट रिफंड लेने के लिए तीन दिन का समय तय किया है । यानि ट्रेन रद होने के तीन दिन के भीतर राशि वापस लेनी होती है। इस समय सीमा को लेकर यात्रियों का अपत्ति है। उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान लाकडाउन होने से समय पर यात्री काउंटर पर नहीं पहुंच पाते, जिससे यह दिक्कत आती है।


— ओवरनाइट

— सोमनाथ

— अमरावती

— रीवा इंटरसिटी

— अंबिकापुर इंटरसिटी

— सिंगरौली इंटरसिटी

— दयोदय एक्सप्रेस

— पुणे स्पेशल

— हरिदर स्पेशल

Share:

Leave a Comment