enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जब सांसद बने स्वीपर, विंध्य के अन्य सांसदों को दी नसीहत ....

जब सांसद बने स्वीपर, विंध्य के अन्य सांसदों को दी नसीहत ....

रीवा { ईन्यूज एमपी} विंध्य क्षेत्र के एक सांसद ने स्वीपर का रोल अदा करते हुये अपने अन्य सांसदों को सफाई करने की नसीहत दे डाली है , विंध्य क्षेत्र के पन्ना, सतना , सीधी , शहडोल के अलावा अन्य सांसद भी क्या इसी तर्ज पर सफाई करेंगें यह एक वड़ा सवाल है ।
कोविड के खतरे के चलते कोरेन्टीन सेंटर में जाने से लोग घबराते है। लेकिन रीवा में भाजपा सांसद को इस तरह सफाईगिरी सवार हुई कि कोरेन्टीन सेंटर की गंदी पड़ी टॉयलेट को हाथों से बिना ब्रस के साफ कर दिया। सासंद के इस काम को देखकर लोग भौचक्के राह गए। खुद स्वीपर भी शर्म से पानी पानी हो गया।

ये पूरा मामला रीवा जिले के मउगंज जनपद के ग्राम पंचायत सेमरिया कुंज बिहारी कोरेन्टीन केन्द्र का है। सांसद जनार्दन मिश्रा कोरेन्टीन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे। सांसद ने जब यहाँ देखा कि बाथरूम का टॉयलेट काफी गंदा है उसे साफ नही किया गया तो वो खुद साफ करने लगे। इस काम मे उन्होंने किसी की कोई मदद भी नही ली। सांसद ने हाथ मे मात्र सर्जिकल ग्लब्स पहना और टायलेट में हाथ डालकर पूरी निष्ठा के साथ काम को अंजाम दिया। यह देख सब चौक गए। पहले तो लोगो के कुछ समझ ही नही आया कि लोक सभा सीट के निर्वाचित सांसद जनार्दन मिश्रा काम को अंजाम दे रहे है। जिसे करने से स्वीपर भी पीछे हट जाता था। टॉयलेट साफ कर सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगो को सफाई रखने की नसीहत दी।

रीवा सांसद जनार्दन मिश्र का कहना है कि काम कोई छोटा बड़ा नही होता, कोविड की महामारी में सभी काम कर रहे है चाहे वह डॉक्टर हो या फिर सफाईकर्मी। टायलेट गंदा था इसलिए मैंने साफ कर दिया। ताकि लोग सामने आए और स्वक्षता का महत्व समझे।

Share:

Leave a Comment