enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लाॅक डाउन में नियम विरूद्ध दुकान खोलने व तफरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर .....

लाॅक डाउन में नियम विरूद्ध दुकान खोलने व तफरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)म.प्र. शासन गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुये। जिले भर के विभिन्न थाना एवं चौकियों द्वारा लाॅक डाउन का पालन करवाने हेतु सतत गस्त कर आम जन में जागरूकता फैलाई जा रही है साथ ही साथ कोविड से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर उसकी अवहेलना करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में लाॅकडाउन के दौरान जिला दण्डाधिकारी सीधी द्वारा पारित लाॅक डाउन संबंधी गाईडलाईन की अवहेलना करने वालों पर धारा 188 के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत कुल 287 मामला पंजीबद्ध किया गया है जिसमें सबसे अधिक थाना कोतवाली में 81 प्रकरण,थाना बहरी में 56 प्रकरण,थाना अमिलिया में 50 प्रकरण, थाना जमोडी में 25 प्रकरण, थाना चुरहट में 24 प्रकरण, थाना कमर्जी में 18 प्रकरण, थाना मझौली में 13 प्रकरण, थाना रामपुर नैकिन में 12 प्रकरण एवं थाना कुसमी में 08 प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उपरोक्त सभी प्रकरण के व्यक्तियों को नियम विरूद्ध दुकान संचालन व लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सीधी पुलिस कोविड-19 के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये जिले के आम जनमानश से अपील करती है कि आप अपने घर पर रहे, सीधी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, लाॅकडाउन का पालन करे अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले व घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सामाजिक दूरी बनाकर रखे एवं समय-समय पर हाॅथों को धोते/सेनेटाईज करते रहे जिससे आप स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार को भी इस वैश्विक महामारी से बचा सकते है और आपका जिला कोरोना मुक्त हो सकता है।

Share:

Leave a Comment